भाई किलर झपाटा को सादर-सप्रेम: .................

भाई किलर झपाटा को सादर-सप्रेम:

जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
जय बजरंगी के मान की जय..
जय भारत के सम्मान की जय

जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
जय बजरंगी के मान की जय..
जय भारत के सम्मान की जय

ये पहलवान अम्बाले का, ये पहलवान पटियाले का.
ये पहलवान पंजाब का है, इसका मुक्का दोआब का है..
सब इसे देख के डरते हैं, गोरे तो पानी भरते हैं...
ये दांव-पेंच इस के असली, बाकी दुनिया सारी नकली....
जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
जय बजरंगी के मान की जय..
जय भारत के सम्मान की जय

ये दूर विदेशों में लड़ते, ये परदेसों में भी लड़ते.
इन के ही चर्चे दुनिया में, इन की ही जय-जय दुनिया में..
दुनिया में बड़ा अचम्भा है, ये पहलवान क्या खम्बा है...
ये भीम का भाई लगता है, ये गदा उठा कर सजता है....
जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
जय बजरंगी के मान की जय..
जय भारत के सम्मान की जय

थी भारी भीड़ अखाड़े में, चन्दन चाचा के बड़े में.
वहां धोबी-पाट का मेला है, कुश्ती-कुश्ती का खेला है..
यहाँ किलर-झपटा बनते हैं, मंगोल यहीं पर तनते हैं...
है दारासिंह का नाम यहाँ, है कीन्ग्कोंग का गाम यहाँ....
जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
जय बजरंगी के मान की जय..
जय भारत के सम्मान की जय

जय बोल यहाँ हरियाणे की, जय दूध-दही के खाणे की.
जै दिल्ली की कश्मीर की जै, जै गंगा-सागर तीर की जै..
जय भोली-भली हीरों की, जय देश के सारे वीरों की...
जय राजस्थान की माटी की, जय दंगल की परिपाटी की....
जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
जय बजरंगी के मान की जय..
जय भारत के सम्मान की जय

ये धरती वीर-जवानों की, अलबेलों की-मस्तानों की.
विज्ञानी और किसानों की, ये धरती है परवानों की..
है बच्चा-बच्चा वीर यहाँ, हर पहलवान महावीर यहाँ...
यहाँ रोज अखाड़े सजते हैं, बम-बम के नारे बजते हैं....
जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
जय बजरंगी के मान की जय..
जय भारत के सम्मान की जय
--योगेन्द्र मौदगिल

20 comments:

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

अति सुन्दर .....
ओज का संचार करता मनमोहक गीत

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की।

बहोत बढिया राग बणाया, नागपंचमी आण लग रही सै, अखाड़े फ़ेर सजेगें। कुश्तियों के इनाम बंटेगें।

राम राम

Arunesh c dave said...

मस्त मस्त आन बान शान से युक्त बहता हुआ बिल्कुल उनमुक्त सुंदर रचना

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

जय हो जी जय हो

रंजना said...

ये किलर झपटा कौन हैं ?????

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ said...

जय हो

Unknown said...

J A I H O !

Dr (Miss) Sharad Singh said...

जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की....

बहुत खूब...सबकी जय-जय...

प्रवीण पाण्डेय said...

जय लाल लंगोटे वाले की।

Anju (Anu) Chaudhary said...

जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..


jai jai hi ho ji......bahut khub

राजीव तनेजा said...

जय लाल लंगोटे वाले की..जय बोल दे सोट्टे वाले की..
बहुत बढ़िया...

संजय भास्‍कर said...

लंगोटे वाले की......जय-जय...

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

किलर जी के साथ हम सब के लिये भी..

डॉ टी एस दराल said...

लगता है सीधे अखाड़े से है .
एक ही लफ्ज़ --धाकड़ !

SANDEEP PANWAR said...

दोनों की जय, लंगोटे व सोटे की

डॉ. मनोज मिश्र said...

बहुत खूब...जय...हो....

रविकर said...

शानदार प्रस्तुति, बधाई ||

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

मस्त गीत...
सादर...

रेखा said...

सबकी जय हो ....

दीपक बाबा said...

जय बोल यहाँ हरियाणे की, जय दूध-दही के खाणे की.


लगता है किल्लर झपटा तो समर्पित है... ये गीत