कानून की आंखों पर पट्टी है...........

दादा दिनेश राय द्विवेदी की हार्दिक इच्छा थी कि कचैहरी के सामने भी आईना रखा जाये उन के आदेश पर मैंने प्रयास भर किया है विश्वास है कि दादा के साथ-साथ आप सब भी मेरा समर्थन करेंगें



लंपट, चोर, लुटेरे, डाकू मिलते यार कचैहरी में
कैक्टस भी चंपा के जैसे खिलते यार कचैहरी में

कानून की आंखों पर पट्टी है, काले भेस वकीलों के,
झूठी कसमें, झूठे वादे मिलते यार कचैहरी में

जज साहब को जूता चहिये लेकिन खालिस चांदी का,
फाइल-पेपरवेट तभी तो हिलते यार कचैहरी में

कानून की सौदेबाजी, घपले, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन
काले गोरखधंदे सारे मिलते यार कचैहरी में

लुटे-पिटे को और लूटते, आड़-धौंस कानूनों की
वरदी और गुंडे गलबहियां मिलते यार कचैहरी में

शोषण की तकनीकें सारी होती हैं ईज़ाद यहीं
तस्कर-अफसर-रंडी-गुंडे मिलते यार कचैहरी में
--योगेन्द्र मौदगिल

25 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत सटीक!

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

बहुत सटीक तस्वीर खींची कचहरी की मौदगिल साहब !

भारतीय नागरिक said...

लिखा तो बिल्कुल ठीक है, लेकिन वकील साहब की सलाह भी ले लीजिये, कहीं कोई जज साहब नाराज न हो जायें....

राजीव तनेजा said...

बहुत ही तीखे रूप में कड़वे सच को उगलती आपकी ये रचना बहुत पसंद आई...

honesty project democracy said...

बड़ी दुखद और शर्मनाक स्थिति है ये इंसानियत और न्याय को जिन्दा रखने के लिहाज से ,कुछ सोचिये सब मिलकर इसको कैसे बढ़ने से रोका जय |

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

आह मी लार्ड, कंटेप्ट आफ़ कोर्ट को बुलावा !

दिलीप said...

karara tamacha maara hai sir...

डॉ टी एस दराल said...

आपने तो बिल्कुल ही डरा दिया, कचहरी में ।

अमिताभ मीत said...

वाह !! क्या बात है !! सर जी कचहरी में आना जाना लगा रहता है क्या ?

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

कचहरी का ऐसा रूप ?????/ आपने आँखें खोल दीं....हर जगह भ्रष्टाचार है

सम्वेदना के स्वर said...

कच्ची नॉलिज, हरी पत्तियाँ, चेहरे लाल गुलाबी हैं,
इंद्र्धनुष है न्याय का काला देखो यार कचेहरी में.

एक गणितीय समीकरण बन गई है कचेहरी
कच्ची + हरी = कचेहरी
(हरी नोटों की पत्तियाँ)
कच्ची + चेहरे = कचेहरी

RAJENDRA said...

थाना और कचहरी - शायद भगवान् भी डरता है वहां जाने से इसीलिये वहां के लोग बेख़ौफ़ काम कर पाते हैं

अनामिका की सदायें ...... said...

kya sach me hu-b-hu yahi picture hai kach-heri ki? vishwas puri tarah se nahi ho pata.

acchhi rachna.

योगेन्द्र मौदगिल said...

@ संवेदना के स्वर

कच्ची नॉलिज, हरी पत्तियाँ, चेहरे लाल गुलाबी हैं,
इंद्र्धनुष है न्याय का काला देखो यार कचेहरी में.

आपने बढ़िया पंक्तियां प्रतिक्रिया में दी

मुझे प्रसन्नता हुई किंतु उन्हें मैं लिखता तो यों लिखता

ऒछी नॉलिज, हरी पत्तियाँ, चेहरे रंगे सियारों से,
इंद्र्धनुष भी काले-भूरे खिलते यार कचेहरी में.



@ अनामिका जी
आपको कभी कचैहरी से दो-चार होना नहीं पड़ा होगा इसलिये आपको संशय है यद्यपि अपवाद रूप में कुछ प्रतिशत इसका ठीक उलट भी होता है
विडम्बना यह है कि देश में सर्वाधिक भ्रष्टाचार के बड़े अड्डे न्यायालय परिसर, तहसील परिसर ही हैं

आपने पिछली टिप्पणी में जो प्रश्न किया था वो भी याद आ गया
मैं पानीपत के सैक्टर १२ में रहता हूं मेरा मोबाइल नं है ०९८९६२०२९२९

Ra said...

अच्छा है बहुत कुछ ऐसा है ..परन्तु फिर भी न्याय-और कानून जैसे शब्द पूरी तरह अभी नहीं मरे ...कभी-कभी गर्म सांस भी लेते है ,,,,अच्छी प्रस्तुति धन्यवाद ...blog par aakar achha laga

आपका अख्तर खान अकेला said...

aaaaadrniy yogendr modgil ji achchaa likhaa or sch likhaa lekin aesaa likh kr raajsthaan men pehle india today ke aek reportr contempt of court act men szaayaab hkr maafi maang kr bdhi muskilon men bche hen . akhtar khan akela kota rajasthan

अनामिका की सदायें ...... said...

maudgil ji shukriya mere prashno ka jawab dene k liye. aur mere blog par apna samay dene k liye.

सम्वेदना के स्वर said...

गुरुवर,
वास्तव में ‘कचहरी’ शब्द का विग्रह करके उन शब्दों को अपनी पंक्तियों में समेटने का प्रयास किया है... अतः ‘कच’ से कच्ची नॉलिज लिखा, ‘हरी’ से हरे नोटों की पत्तियों से चलता कारोबार एवं इन हरी पत्तियों के खाने से ‘चेहरे’ का खिला गुलाबी रंग...
आपका आशीष शिरोधार्य!!

दिगम्बर नासवा said...

हर शेर ... धमाके दार आवाज़ में मारा चाँटा है ... गूँज रा है हर शेर कोने कोने में ... ग़ज़ब है सर ...

राज भाटिय़ा said...

वाह जी वाह आप ने तो बौत अच्छे से गुण गान कर दिया कचहरी का, बहुत सुंदर धन्यवाद

योगेन्द्र मौदगिल said...

@ भाई राजेन्द्र मीणा जी
आपने ठीक कहा पांचो ऊंगलियां बराबर नहीं होती. अपवाद हर क्षेत्र में होते हैं. मैंने तो कुछ प्रचलित ढर्रों का जिक्र भर किया है. इस देश में वैसे भी सच बोलना ठीक नहीं है.


@भाई अकेला जी
आपकी बात भी सच है. ठीक है. मेरी चिंता के लिये शुक्रिया अदा कर आपके प्रेम को हल्काऊंगा नही. स्नेह-भाव बनाए रखें.


@भाई संवेदना के स्वर जी
आपका नाम पता लग जाता तो sambodhan me आसानी हो जाती. मेरी पिछली टिप्पणी फिर पढ़े. मैंने आपके लिखे को कतई गलत नहीं kaha था. मेरा aashay तो यह था कि मैं लिखता तो ऐसा लिखता.

अनूप शुक्ल said...

बहुत खूब! सुन्दर कचहरी कथा सुनाई आपने।

दिनेशराय द्विवेदी said...

योगेन्द्र जी, कुछ अतिरेक हो गया है। लेकिन कवि को इतनी छूट तो होती है। रचना अच्छी है। कचहरी में कुछ भली बातें भी होती हैं। पर इतनी कम कि दिखाई देंगी भी नहीं। वस्तुतः आज कचहरियाँ न्याय का प्रतीक न हो कर लोगों को चक्रव्यूह में फंसाने का माध्यम हो गई हैं। इस का बहुत बड़ा श्रेय हमारी सरकारों को जाता है जो पर्याप्त संख्या से चौथाई अदालतें भी स्थापित नहीं कर सकीं हैं। देरी से न्याय का अर्थ है न्याय नहीं। और यही हो भी रहा है।

Sumit Pratap Singh said...

bahut achchi rachna.badhai...

Hari Shanker Rarhi said...

bahut achchha laga.