आप अपने हैं या पराये हैं.......

दुनिया भर में भयंकर रिसैशन याने मंदी का दौर आया. जमीन के, शेयरों के, फ्लैटों के कम्बख्त रेट ऐसे गिरे कि जिन्होंने ईमानदारी का पैसा लगाया था बेचारे गश खा गिरे... लेकिन दोस्तों, इस भयानक मंदे में भी एक चीज ऐसी थी.... जिसके रेट जैसे थे वैसे ही रहे... रिसैशन उनका कुछ नहीं उखाड़ पाया... जानते हैं क्या......?
मैं बताऊं.....
वो चीज है नेता..
ये सुसरे पहले भी दो कौड़ी के थे और आज भी दो कोड़ी के है.....



बहरहाल एक ग़ज़ल देखें कि--




वो सियासत में जब से आए हैं.
खूब खेलें हैं, खूब खाये हैं.

रात सोने के, दिन हैं चांदी के.
वोट पाते ही गुल खिलाये हैं.

जो पराये थे दिल में आन बसे,
दिल के टुकड़े मगर पराये हैं.

बरकतें साथ चैन और सुख भी,
जिनके घर में बड़ों के साये हैं.

जुगनुऒं ने परों को तौल लिया,
खेत-खलिहान जगमगाये हैं.

सांझ उन का जवाब आ ही गया,
सांझ से बादलों के साये हैं.

आज तक हम समझ नहीं पाये,
आप अपने हैं या पराये हैं.

उल्लुऒं ने बसा लिये डेरे,
बाग़ पै गर्दिशों के साये हैं.

प्यार की बोलियां सिखाईं पर,
कटखने, काटने को आये हैं.

उसकी बातों में कितनी गहरायी,
उसकी बातों के पुख्ता पाये हैं.
--योगेन्द्र मौदगिल

27 comments:

Arvind Mishra said...

बिलकुल माकूल बात ! ये दो कौडी के लोग मगर कहर बरपा रहे हैं !

विवेक सिंह said...

प्रस्तावना में ही जादू कर दिया आपने !

वाणी गीत said...

धारदार व्यंग्य ...
नवरात्री की बहुत शुभकामनायें ..!!

Khushdeep Sehgal said...

जिसकी कोई नीति न हो, वो नेता
दूसरों को गिराने की रणनीति, वो राजनीति
जो हर पांच साल बाद बहकावे में आए, वो गधा...सॉरी वोटर

योगेन्द्र भाई,
आपके इतने करीब आने के बाद भी मुलाकात नहीं हुई, ये मेरा दुर्भाग्य है...

Udan Tashtari said...

बहुत उम्दा रचना...और उतना ही बेहतरीन आगाज!

Mithilesh dubey said...

बहुत खुब , इक दम सटिक व्यंग। बहुत-बहुत बधाई,,,,,,,,,

नीरज गोस्वामी said...

आप की रिसेशन की बात पे आज भी उतना ही हंसा जितना की आप ने सुनाई थी जब हंसा था...
बरकतें साथ चैन और सुख भी
जिनके घर में बड़ों के साए हैं

सांझ उनका जवाब आ ही गया
सांझ से बादलों के साए हैं

भाई जी कमाल कर दिया आपने...ऐसे ऐसे शेर कह जाते हो आप की दुबारा पढ़ कर दांतों तले ऊँगली दबानी पड़ती है...पहली बार लगता है कुछ बात है और दूसरी बार पढने पर होश गम हो जाते हैं....वाह भाई जी वाह...जय हो.
नीरज

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

बहुत सुंदर सामयिक चित्र

Unknown said...

बहुत ख़ूब...........झंडे गाड़ दिए भाई..........
बधाई !

Vinay said...

बहुत बढ़िया
---
तकनीक दृष्टा

रंजना said...

धारदार व्यंग्य !!! अतिसुन्दर रचना सदैव की भांति वाह वाह करने को मजबूर कर गयी....वाह ...

Yogesh Verma Swapn said...

lajawaab, bemisaal.

विनोद कुमार पांडेय said...

आप अपने हैं या पराए है,
इसी उलझन में कई लम्हें बिताए है,
अब तो वो बात भी नही रही उनकी बातों में,
वादों के हालात भी डगमगाए हैं,

पर एक बात दिल से कहता हूँ, ताऊ जी,
आपकी ये रचना हमें बहुत भाए हैं....

राजीव तनेजा said...

हमेशा की तरह धारदार व्यंग्य को अपने में समेटे हुई प्रभावी रचना

राज भाटिय़ा said...

इन दो कोडी के लोगो ने देश को भी दो कोडी का बनाने मै कोई कसर नही छोडी.
बहुत सुंदर

Asha Joglekar said...

Rat soneke din hain Chandi ke
vote pate hee Gul khilaye hain
aur
sanz unka jawab aahee gaya
sanz se Badalon ke saye hain
Bahut pasand aaye
waise to gajal aap hee ka mohlla hai .

दिगम्बर नासवा said...

HAMESHA KI TARAH TEZ DHAAR .....
LAJAWAAB LIKH HAI GURUDEV ...

sanjay vyas said...

सटीक और धारदार.हर शेर पॉकेट साइज्ड डायनामाईट है.

Pritishi said...

Makta bahut khoobsoorat hai!

RC

गौतम राजऋषि said...

इस रिशेशन वाली बात ने आज फिर से उतना ही हँसाया जितना उस दिन मोबाइल पर...हा! हा!

"जुगनुओं ने परों को तौल लिया"...वाह! बहुत खूब गुरूवर!

और सांझ उन का जवाब आ ही गया, सांझ से...में जो तस्वीर उभर कर आती है उसके क्या कहने!!!

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

उल्लुऒं ने बसा लिये डेरे,
बाग़ पै गर्दिशों के साये हैं.

बहुत बढिया.

Mumukshh Ki Rachanain said...

जो दो कौडी के कल भी थे वो आज भी हैं इनका रिसेसन कुछ भी न बिगाड़ पाया.
अरे भाई ये तो वो हैं जो बाढ़-भूकंप,सूखा, युद्ध, दंगें,...... जैसी कैसी भी आपदाएं आयें अपने खानदान और गुर्गों की तीन पुश्तों के लिए समस्त प्रबंध बड़े इतमिनान से कर ही लेते है..........

जो आपकी ग़ज़ल के बेमिसाल शेरों से भी दृष्टिगत हो रहा है.

हार्दिक बधाई.

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

श्रद्धा जैन said...

jinke ghar mein bado ke saayen hai
bahut man bhaa gaya

bahut shaandaar gazal hui hai

ताऊ रामपुरिया said...

इष्ट मित्रों एवम कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.

देवेन्द्र पाण्डेय said...

बरकतें साथ चैन और सुख भी
जिन के घर में बड़ों के साए हैं
---यह शेर बहुत प्यारा है।

vijay kumar sappatti said...

yogendra ji

namaskar

deri se aaya , maafi ..

prastavana aur gazal dono hi shaandar ban padhe hai .. gazal bahut hi dil ko chooti hui si hai ..

is post ke liye meri badhai sweekar kare..

dhanywad

vijay
www.poemofvijay.blogspot.com

Rajeysha said...

aap aur galat likhen....impossible.