शेमशेम (नौएडा के आरुषी हत्याकांड पर)

जिस-जिस ने मन पर लिखे अपने काम प्रबन्ध.
उनके क्या रिश्ते भला, उनके क्या सम्बन्ध.
उनके क्या सम्बन्ध, देह बस काम दीवानी.
क्षणिक मजे की खातिर खून भी हो गया पानी.
कहे 'मौदगिल' लुढ़क गया रिश्तों का पारा.
पिता ही निकला आखिर बेटी का हत्यारा.
--योगेन्द्र मौदगिल

No comments: