इमानदारी की बात यह है कि
मुझे कंप्यूटर पर सिवाय पोस्ट डालने के और कुछ नहीं आता.
तकनीकी दृष्टि से ब्लॉग में यदि कुछ फेर-बदल करना हो तो
ब्लोगर मित्रों का सहयोग लेना ही पड़ता है.
पहली बार कवि राजेश चेतन की प्रेरणा से ब्लॉग बना लिया था
परन्तु उसमे इच्छानुसार फेर-बदल अविनाश वाचस्पति की
सहायता से कर सका.
फिर काया पलट का मन हुआ तो कविता वाचक्नवी जी ने निरंतर एक सप्ताह लगा कर मेरे ब्लॉग को सजाया और संवारा.
पर मेरी आदत कमबख्त,
फिर मन भर गया और विनय प्रजापति की सहायता से
इस ब्लॉग को नया लुक मिला..
मुझे अच्छा तो लगा पर इस नवीनीकरण के चक्कर में
कविता जी नाराज हो गई
और अंतत: उदारता पूर्वक उन्होंने मुझे क्षमा भी कर दिया.
पर अपनी आदत का क्या करूँ
फिर मन कर पड़ा कि इसे नया कलेवर दूं तो
इस बार भाई अंतर सोहिल ने इसे फिर संवार डाला.
अब सब आपके सामने है
मैं तो यात्राओं और आयोजनों के चलते
इन दिनों तो टिप्पणियां तक नहीं दे पा रहा हूँ
फिर भी दुस्साहस पूर्वक
आप सबके प्यार को प्रणाम करते हुए
आप सबके प्यार को प्रणाम करते हुए
देश भर में निरंतर संपन्न घोटालों को नमन करते हुए
समूची व्यवस्था के मालिकों के नाम
दो पंक्तियाँ संभालें
कि
घोटालों को देख कर होता क्यों हैरान
भारत-भ्रष्टाचार की राशी एक समान
मगर
नागराज के पूत सांप के बाप सभी
गंगा जी में धो लेते हैं पाप सभी
इन सब के साथ साथ आगामी कार्यक्रम निम्न रूप से रहेंगे.
निम्न स्थानों के ब्लोगर बन्धु नोट करें..
मुलाकात हो सकती है......
निम्न स्थानों के ब्लोगर बन्धु नोट करें..
मुलाकात हो सकती है......
०९८९६२०२९२९ और ०९४६६२०२०९९
मेरे साथ चोबिसों घंटे रहेंगे....१९ फ़रवरी को जगदीशपुर ,
२० फ़रवरी को करनाल,
२२ फ़रवरी को इंदोर,
26 फ़रवरी को खरगोन,
५ मार्च को सफीदों,
१० मार्च को बरेली,
११ मार्च को मोहाना,
१९ मार्च को जयपुर.
और हाँ विशेष बात यह है कि २७ को इंदौर में
ताऊ-मिलन समारोह भी है.
--योगेन्द्र मौदगिल
20 comments:
योगेन्द्र जी ! आपकी यह पोस्ट कल चर्चामंच पर होगी.. आपका आभार ... आपने मिलने कि तारीख और स्थान और ताऊ मिलन समाहरो के बारे में बताया .. मिलने के इच्छुक सभी ब्लोगर्स को आसानी होगी.. आपका धन्यवाद ...
कल चर्चामंच में अपने विचारों से अनुग्रहित कीजियेगा .. सादर
http://charchamanch.blogspot.com
कार्यक्रम का पूरा विवरण ...दोहे बढ़िया लगे ..
लगे रहो भाई जी , भारत भ्रमण पर ।
शुभकामनायें ।
बढ़िया दोहे...
तो १० मार्च को मिलना पक्का
शुभकामनायें आपको भाई जी !
कार्यक्रम का पूरा विवरण ...दोहे बढ़िया लगे .
बदलाव भी जीवन का अभिन्न अंग है. यह स्वरूप भी उतना ही अच्छा है. और हां, मेरे ब्लॉग पर आपका अब निरंतर स्वागत रहेगा :)
ताऊ से जम के मिलना हमारे नाम से भी दो चार जप्पी डाल लेना जी
मस्त!! आने वाले कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएँ.
ताऊ को राम राम कह दिजियेगा.
वाह्!!!!
दो लाइनो मे ही धो डाला...
कुंवर जी,
इस राशि-समानता में न जाने कितनी राशि निकाल ली है बेईमानों ने।
मेरे प्रभु
क्यों जलती तीली संवेदनशील स्थल पर छुआ रहे हो :)
नमस्कार !
अगर आप के और आयोजको के बाच सब कुच ठीक रहा तो '' बीकानेर '' का नाम और जुड जाएगा आप के कार्यक्रम सूची में . प्राथना है कि ऐसा हो .
सादर
भारत भ्रष्टाचार की राशि एक समान ।
क्या बात कही मौदगिल साहब ।
मौदगिल साहब ।
आपके यात्रा कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं !
ताऊ मिलन पर मेरी और से भी ताऊ को राम राम कह दिजियेगा !
बहुत खूब.
कविराज ताऊ से मिलन होने पर इस शेखावाटी बंधू का प्रणाम जरूर कहियेगा | ताऊ के घर का रास्ता अगर भूल जाए तो हमें याद कीजियेगा,आपको घर तक पहुचाने की जिम्मेदारी हमारी रही |
बहुत सही !
भाई जी आप तो जंचते ही हैं इब आपका ब्लॉग भी जंच रहा है...बधाई स्वीकारें...
नीरज
Post a Comment