सात दोहे ......

काजल भाई 
 
जब तक जीवन है 
बोध है 
कलम है 
तब तक दोहों की भला क्या कमी......?

लीजिये आज के 
सात दोहे 
पेश हैं 



हाँ एक प्रश्न सभी प्रिय पाठकों से 
कि यदि दोहा विधा से बोरियत हो रही है तो ग़ज़ल प्रारंभ करूँ क्या ? 


 विज्ञापन युग  है लगी, इत-उत शिक्षा सेल. 
बिन पोथी बी. ए. करें, अब तो दसवीं फेल..

आँखों पर चर्बी चढ़ी भटक गया ईमान 
आँख खोल कर बावले जग की रख पहचान

ऊपर-ऊपर तो चला, रामकथा का दौर.
कामकथा भीतर चली, ना चर्चा, ना शोर..

भरी उम्र करते रहे, या भोजन, या भोग.
आँख के अंधे, गाँठ के, पूरे देखे लोग..

टूटी-कुचली टहनियां, मसली-मसली घास.
लगता है वनराज ने, पुन: रचाया रास..

जिनके-जिनके पास था, चोरी का सामान.
वे लम्बे कुरते हुए, सम्मेलन की शान..

छंद ज्ञान भी हो गया, अपना तो बेकार.
हा-हा, ही-ही का मगर, खूब चला व्यापार..
 
--योगेन्द्र मौदगिल

40 comments:

राजभाषा हिंदी said...

सुंदर प्रस्तुति!
राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में लाना देश की शीघ्र उन्नति के लिए आवश्यक है।

विनोद कुमार पांडेय said...

हर दोहे समाज की एक विडंबना व्यक्त कर रही है...ऐसी प्रस्तुति से भला कौन बोर होगा..वैसे आपकी रचनाएँ किसी भी विधा की हो, लाज़वाब होती है..सामाजिक व्यंग और व्यथाएँ बिल्कुल सीधे-सीधे दिख जाते है...प्रणाम स्वीकारें..

Udan Tashtari said...

मौदगिल जी जब दोहे कहें, सुनते संत समीर
वाह वाह की जो रट सुनी, पानी भरत कबीर.


-बेहतरीन और सटीक दोहे...वाह, वाह!!

Manish aka Manu Majaal said...

सुनी सुनाई पर 'मजाल', यकीं करे न कौन?
जंगल नाचा मोर नहीं, पता लगाए कौन!

Manish aka Manu Majaal said...

फरक नहीं कोई 'मजाल', कविता या ग़ज़ल,
बात वजन हो, पा ही लेगी स्वयं वो अपना तल

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

दोहे बहुत अच्छे लगे.... पहला ही दोहा कमाल का है...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आज तो आपके दोहे समाज के कई पहलुओं पर कटाक्ष कर रहे हैं ....

समाज की विसंगतियों को कहते दोहे बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर रहे हैं ..

अन्तर सोहिल said...

सभी एक से बढकर एक
"ऊपर-ऊपर तो चला, रामकथा का दौर,
कामकथा भीतर चली, ना चर्चा ना शोर।"


ये पंक्तियां तो मेरे लिये ही लिखी गई हैं, हार्दिक आभार

प्रणाम स्वीकार करें

रानीविशाल said...

वस्तु तथ्य पर सही कटाक्ष करते बहुत ही लाजवाब दोहे ....आभार !

वीरेंद्र सिंह said...

Yahan gyaan...ka amrit bat rahan hai aur hame pata hi nahin. shukra hai ki aaj pata chal gayaa.

Bahut achhe dohe....padhkar badi khushi hui aur gyaan bhi badha.

मनोज कुमार said...

सुन्दर रचना.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

बेहतरीन मौदगिल साहब , अब नौ दोहों की प्रतीक्षा में !

डॉ टी एस दराल said...

वाह मोदगिल जी , मौज कर दी दोहों की ।

ताऊ रामपुरिया said...

सुनो मोदगिलजी दोहा एक कहता ताऊ
ताई के लठ्ठ खाके, ताऊ बन गया म्याऊं


आगे आप पूरा करो.

रामराम.

Urmi said...

बहुत ही सुन्दर और शानदार दोहे प्रस्तुत किए हैं आपने! सभी दोहे एक से बढ़कर एक हैं!

दिगम्बर नासवा said...

गुरुदेव .. आप जो भी लिखते हैं इतना सधा हुवा होता है की वाह वाह करे बिना रहा नही जाता ...

Aruna Kapoor said...

दोहे तो बहुत ही अच्छे है!..बोर होने का सवाल ही पैदा नहीं होता!.... दोहॉ के बिच कभी गजल आ जाती है तो उसका भी तहे दिल से स्वागत है!

Aruna Kapoor said...

दोहे तो बहुत ही अच्छे है!..बोर होने का सवाल ही पैदा नहीं होता!.... दोहॉ के बिच कभी गजल आ जाती है तो उसका भी तहे दिल से स्वागत है!

alka mishra said...

आपके तेरह दोहे तो पढ़ लिए मैंने
तारीफ़ किसकी करूँ ,किसकी न करूँ
मैं साहित्यिक तो नहीं हूँ , पर ऐसी गैरसाहित्यिक भी नहीं हूँ कि आपकी कलम से निकले शब्दों की शक्ति को महसूस न कर सकूँ

रंजना said...

katu yatharth को chuteelee aur paini abhivyakti dee है aapne...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

:) भाई आप दोहे कहें या ग़ज़ल, हमारी तो बल्ले ही बल्ले है... एक से बढ़कर एक विचार. कुछ दिन के लिए नेट से सन्यास के चलते आने में देर हो गई.

Shabad shabad said...

रक्षा बंधन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!!!!!
सभी दोहे एक से बढ़कर एक हैं!!!

कविता रावत said...

Samajik visangitiyon par sateek prahar karte laajawab dohe..

hem pandey said...

अंतिम दो दोहे विशेष पसंद आये. आप चाहे दोहे लिखें या गजल - हम दोनों ही पढेंगे क्योंकि यहाँ कुछ अच्छा पढ़ने को मिल जाता है.

soni garg goyal said...

सर सच बोलूंगी मुझे तो आपके ये दोहे बहुत पसंद है गजल भी अच्छी लगती है आपकी लेकिन दोहे ज्यादा अच्छे लगे इसलिए इन्हें बंद मत कीजियेगा !

sandhyagupta said...

जब तक आप दोहे लिख रहें हैं इनसे बोरियत नहीं हो सकती.

Asha Joglekar said...

Aap dohe likhen ya gazal kamal hee kar dikhayenge.
Shiksha sale aur Ramkatha to top ke hain jee.

रवि धवन said...

ek se badkar ek khatarnaak baan chala diye aapne sir.

Urmi said...

आपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !

Sumit Pratap Singh said...

mazedaar dohe...

Pritishi said...

saadar pranaam

Sarey dohe bahut khoob! Aur Sabse zyada pasand aaye yah ..

oopar-oopar to chalaa ramkatha ka daur

tooti-kuchli tehniyaan

chhand gyaan bhi ho gaya ..
yah doha to bahut bahut pasand aaya ..

Mumukshh Ki Rachanain said...

दोहों की सत्ता जम कर राज कर रही है
आज के युग की सच्चाई बयां कर रही है

हार्दिक बधाई.

क्जन्द्र मोहन गुप्त

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

आदरणीय योगेन्द्र मौदगिल साहब
नमस्कार !
आप तो जब भी , जिस विधा में भी क़लम चलाएंगे , बढ़िया ही लिखा सामने आएगा …

कवित , सवैये, सोरठे , दोहे , ग़ज़लें , गीत !
क़लम चले जब आपकी ; मन लेती है जीत !!


बहुत शानदार दोहों के लिए बधाई !
- राजेन्द्र स्वर्णकार

मोहन वशिष्‍ठ said...

maudgil ji bahut achche dohe likhe hain maja aa gaya padhkar thanx

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

अति सुंदर।
................
खूबसरत वादियों का जीव है ये....?

Asha Joglekar said...

कहां हैं मौदगिल साहब ?

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

योगेन्द्र जी, जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएँ।
आप साहित्य की दुनिया में 'निराला' सा मान पाएँ।

संजय कुमार चौरसिया said...

yogendra ji ko
janm-din ki bahut bahut badhai
evam shubh-kaamnayen

कविता रावत said...

योगेन्द्र जी, जन्मदिन की शुभकामनाएँ।

Apanatva said...

Aapke dohe ek se bad kar ek hai .
bahut gahre arth bade saral shavdo me........
Aabhar