


सांस्कृतिक मञ्च भिवानी द्वारा युवा कवि श्री योगेन्द्र मौदगिल को वर्ष 2008 का राजेश चेतन काव्य पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्पन्न विराट समारोह में श्री योगेन्द्र मौदगिल को हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डा चंद्र त्रिखा ने शाल औढ़ा कर मोमैंटो भेंट किया संस्था के अधिकारी जगत नारायण ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया और डा मदन मानव ने सम्मान राशि इक्यावन सौ रूपये भेंट किये
स्थानीय बासिया भवन में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में विराट कवि सम्मेलन भी सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री चन्द्र त्रिखा, प्रताप फौजदार, राजेश चेतन यूसुफ भारद्वाज, मधुमोहिनी उपाध्याय, श्याम वशिष्ठ ने काव्य पाठ किया। युवा कवि अरुण मित्तल अद्भुत ने कवि सम्मेलन का संचालन किया।
---Reported by: DIWAKAR