आदरेय भाई

अनिल पुसदकर जी की फोरस्ट्रोक टिप्पणी के सम्मान में

एक क्षणिका प्रस्तुत करता हूं कि





आधुनिक रामभक्त ने

इतिहास

कुछ ज्यादा ही दोहरा दिया

गर्भवती पत्नी को

जंगल नहीं

सीधे

स्वर्ग का रास्ता

दिखा दिया


--योगेन्द्र मौदगिल

12 comments:

विनोद कुमार पांडेय said...

आधुनिकता नही यह अमानवीयता हैं..वाह रे आधुनिक मानव...भावपूर्ण क्षणिका....

विजय तिवारी " किसलय " said...

मौदगिल जी
नमस्कार
प्रहारक क्षणिका के लिए बधाई .
- विजय तिवारी ' किसलय "

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

nice.......बढ़िया..

Udan Tashtari said...

गहरा वार है!!

-

हिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!

लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.

अनेक शुभकामनाएँ.

पी के शर्मा said...

यह क्षणिका नहीं है
ये तो मिसाइल है भाई
अलग बात है कि आप
इस को अग्नि मानें ये त्रिशूल
http://chokhat.blogspot.com/

नीरज गोस्वामी said...

सिया वर राम चन्द्र की जय...
नीरज

डॉ टी एस दराल said...

मत भूलिए कि ये कलियुग है।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आपके ये दोहे जीवन के यथार्थ का निचोड़ हैं....बहुत सधी हुई और सटीक बात कही है...

दीपक 'मशाल' said...

dil jeet lete hain aap kuchh bhi likhen.. chahe kavita ho, geet ya dohe..

रंजना said...

परिवार समाज की स्थिति की बहुत अच्छी तस्वीर खिंची है आपने अपने शब्दों में....

बहुत ही उम्दा रचना....

दीपक 'मशाल' said...

Poochhne aaya hoon aajkal khafa hain ya kaamon me khape hain???? :)
nazr-e-inayat nahin hoti.. ab koi shikayat nahin hoti huzoor.

जितेन्द़ भगत said...

संयुक्‍त परि‍वार का टूटना- आज के समय की नि‍यति‍ बनती जा रही है। वि‍डंबना को उभारती हुई, अच्‍छी कवि‍ता।